Ek Ehsas
NGO Details :
Name : EK EHSAS
Chief Functionary : WorkFor Eunuch
Chairman : Saeed Ahmed
Secretary : Lateef Ahmed
Treasurer : Shiv om
Umbrella/Parent Organization : Sonali Mahila Vikas Charitable Trust
First Registration Details :
Unique Id of VO/NGO : DL/2009/0006152
Registered With : Registrar of Societies
Type of NGO : Society
Registration No : S/50047/2004
City of Registration : Delhi
State of Registration : Delhi
Date of Registration : 05-08-2004
Sector/ Key Issues :
Key Issues : Legal Awareness & Aid
Operational Area-States :
Delhi
Operational Area-District :
East Delhi
Details of Achievements :
Major Activities/Achievements : Eunuch Awareness as a HIV AIDS, Employment, Education etc.
ईश्वर, अल्लाह, गाड की देन, प्रकृति की कृति, जिस प्रकार सूरज चाँद ,पृथ्वी, आकाश, पशु-पक्षी, हवा, पानी, अग्नि और नर व नारी है ठीक वैसे ही किन्नर भी है . जिस प्रकार किसी नर या नारी में शारीरिक कमी रह जाने से विकलांगता की श्रेणी दे दी जाती है ठीक उसी प्रकार नर के रूप में नारी स्वभाव का समावेश लिए किन्नर भी है. अपने माँ-बाप की क्रिया की प्रतिक्रिया समाज का अभिन्न हिस्सा को हमारा समाज उन्हें अछूत मानता है. इनके साथ पैदा करने वाले माँ-बाप ,और समाज सभी दोगुला बर्ताव करते है, जबकि इनकी धमनियों में भी रक्त बहता है, इनकी भी आवश्यकताएं होती है, इनकी भी इच्छाएं होती है, इनके जीवन की भी उपलब्धियां है, इन्हें भी प्यार, स्नेह और सम्मान की दरकार है क्योंकि ये भी सामाजिक प्राणी है ठीक हमारी तरह. जानवरों से भी प्रेम स्नेह करने वाले समाज की विडम्बना तो देखिये जिसे हम फटकार, तिरस्कार देते है वे अपने को तो कोसते है और हमको दुआएँ देते है. ये भी किसी की संतान, किसी के भाई-बहन है. लेकिन हम इन रिश्तों से मुंह मोड़ लेते हैं, जबकि खूनी रिश्ते की एक भी किरण इन्हें स्वर्ग का एहसास कराती है. ऐसा अपवाद ही मिलेगा कि परिजन इन्हें दृढ-इच्छाशक्ति से अपनाए. खूनी रिश्ता न सही सामाजिक रिश्ता तो हम निभा ही सकते है. जबकि समाज के अन्य वर्गों के लिए हमारी संवेदनाएं हो सकती है फिर अपने बीच के प्रकृति की भूल के शिकार अपंग एवं अबला किन्नर समाज के प्रति हमारी संवेदनाए क्यों मर जाती है?
जब हम प्रकृति की प्रत्येक देन पर ईश्वर का धन्यवाद नमाज़ पढकर या फिर प्रार्थना करके करते है तो उसकी इस कृति से क्यों मुह मोड़ लेते है? इक-एहसास संस्था ने इसी एक एहसास को एहसास करने का प्रयास किया है. आइये हम सब मिलकर इक-एहसास करे उनके दुःख-दर्द और जरूरतों का. आपका इक -एहसास उनके सुखमय जीवन में मील का पत्थर साबित होगा.
इक-एहसास संस्था जिस प्रकार हिंदी और उर्दू भाषा में अपने मायने व्यक्त करती है वैसे ही अंग्रेजी के प्रत्येक अक्षर में अपनी पहचान बनाते है.
- E अक्षर का अर्थ EMPLOYMENT ORIENTED यानि कि रोजगार परक
- K अक्षर का अर्थ KNOWLEDGE यानि कि ज्ञान
- E अक्षर का अर्थ EDUCATION यानि कि शिक्षा
- H अक्षर का अर्थ HEALTH यानि कि स्वास्थ्य
- S अक्षर का अर्थ SOCIAL यानि कि सामाजिक
- A अक्षर का अर्थ AWARENESS यानि कि जागरूकता
- S अक्षर का अर्थ SOCITY यानि कि समिति
इस तरह EK-EHSAS का अर्थ EMPLOYMENT ORIENTED KNOWLEDGE,EDUCATIONAL ,HEALTH SOCIAL AWARENESS SOCIETY का हिंदी रूपांतर रोजगार परक ज्ञान ,शिक्षा ,स्वास्थ्य , सामाजिक जागरूकता समिति
संस्था यह कार्य उस वर्ग के लिए करेंगी जो समाज की मुख्य धारा से कटे हुए आवश्यक चीजों से वंचित (महरूम) है. संस्था इनके रोटी, कपड़ा, मकान और सम्मान के लिए इनके माध्यम से इनके लिए काम कर रही है.
Contact Details :
Address : Ek, Ehsas, A-187, New Ashok Nagar Delhi 110096 [codepeople-post-map]
City : Delhi
State : Delhi
Telephone : 011-43593088
Mobile No : 9891017250
E-mail : webvarta@gmail.com
Website Url : http://ek-ehsas.com
Fax : 011-43593088